शब्दों के मानकीकरण के लिये हमें इस प्रकार के शब्दकोष की आवश्यक्ता है जहाँ पर हमें अंग्रेज़ी शब्द उसके हिन्दी अर्थ सहित तथा उस शब्द के लिये अन्य अनुवादकों द्वारा सुझाऐ गये शब्द एक ही स्थान पर मिल सकें। ताकि शब्दों में एकरूपता बनी रहे और नये शब्दों पर अन्य साथियों के सुझावों पर समीक्षा की जा सके। अभी इस कार्य के लिये दो विकल्प उपलब्ध हैं।
1. विकिपीडिया शब्दकोष - यह शब्दकोष पहले से उपलब्ध है। यहाँ पर शब्दकोष में फ़ेरबदल भी किया जा सकता है और उस पर चर्चा भी की जा सकती है।
2. गूगल स्प्रैडशीट - अपना जो शब्दकोष पहले से लाईवजर्नल पर उपलब्ध है, उसे मैंने गूगल स्प्रैडशीट पर डाला है। इसे सब अनुवादकों के बीच साझा किया जा सकता है और प्रत्येक अपना सुझाव अंग्रेजी शब्द के आगे अपने नाम के कालम के नीचे लिख सकता है।
इसे साझा करने के लिये उन सभी के जीमेल पते की प्रविष्टि इसमें करनी होगी जिनके साथ इसे साझा किया जाना है। तो यदि आप इसे न देख पा रहे हों तो अपना जीमेल पता मुझे aashish.vishvas@जीमेल.com पर भेज दें।
आप सभी अनुवादको से निवेदन है कि एक बार इन दोनो को देख लें और अपने सुझाव दें। वैसे तो आलोक जी इस बारे में Mysql और php से कोई शब्दकोष बनाने की दिशा में सोच-विचार कर रहे हैं परन्तु जब तक वो नहीं बन जाता या अन्य कोई बेहतर उपाय नहीं मिलता तब तक हम इन में से किसी को ही अस्थाई रूप से अपना शब्दकोष बना कर काम चला सकते हैं।
हिन्दी शब्दकोष
-
आज के अनुवाद
पहला दूसरा तीसरा चौथा पाँचवाँ
-
आज के अनुवाद
कड़ी 1 कड़ी 2 कड़ी 3 कड़ी 4 कड़ी 5 कड़ी 6
-
आज के अनुवाद
कड़ी
- Post a new comment
- 1 comment
- Post a new comment
- 1 comment